क्या भारतीय मीडिया,मुफ्तखोर और दलाल है ?

बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत ने दो वीडियो जारी किए हैं जिसमें उन्होंने पत्रकारों को निशाना बनाते हुए दावा किया है कि कुछ “दीमक”, “छद्म उदारवादी”,“pseudo-liberal” “विश्वासघाती”“treacherous” और “केवल मुफ्त भोजन प्राप्त करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेते हैं।

क्या भारतीय मीडिया दीमक की तरह देश को खोखला कर रहा है। ?

“We should all be concerned about the future because we will have to spend the rest   of our life there “Charles. F.Kettering (American inventor & businessman)

“हम सभी को भविष्य के बारे में चिंतित होना चाहिए, क्योंकि हमें अपना शेष जीवन वहीं बिताना होगा”.

                         ” चार्ल्स एफ केटरिंग अमेरिकी आविष्कारक और व्यवसायी”

चुनाव के नतीज़े चाहे जो भी हों, पर प्रियंका गांधी का चुनाव प्रचार अशोक कुमार अभिनीत सीरियल “दादा दादी की कहानियाँ” और उसके मुखड़े गीत ” दादा दादी की कहानियाँ बरसों  याद रही” की तर्ज़  पर चल पड़ा है.

2014 ___ “दादी  की साड़ी” 2019 “दादी जैसी नाक”. इसके अतिरिक्त बेरोजगारी,(UNEMPLOYMENT) गरीबी (POVERTY) रोजगार(EMPLOYMENT),देश,(COUNTRY) जनता,साम्प्रदायिकता (COMMUNALISM) जैसे शब्द चुनाव मे वोट लेने के लिए कांग्रेस की पहचान बन चुके हैं, और जिसका प्रयोग कांग्रेस वोट a.t.m की तरह करती है .सच से दूर इन शब्दों का एक अलग राजनीतिक अर्थ (Political-meaning) होता है और अब तो  हर राजनीतिक पार्टी इन शब्दों का प्रयोग एक हथियार की तरह करती है.चुनाव मे नेता जी इन फ़र्ज़ी शब्दों को सुना कर रस्म-अदायगी कर लेते हैं और जनता सुन कर.( इसकी जननी भी कांग्रेस ही है) कांग्रेसी  दरबारी “जो इंदिरा भारत हैं और भारत इंदिरा का नारा”  लगा चुके हों, और भारत में अनगिनत संख्या मे स्कूल कॉलेज, यूनिवर्सिटी ,हॉस्पिटल ,सरकारी भवन ,सरकारी  योजनाए जिस परिवार के नाम पर हों, मोबाइल के समय मे एक शोध का विषय(Topic of research) हो सकता है की आम भारतीय दैनिक जीवन मे हैलो या गाँधी परिवार का  नाम ज्यादा प्रयोग करता है.

Glimpses of world history:———–  “Some old inscriptions from south India tell us how the members of the panchayats were elected, their qualifications and disqualifications. if any member did not render accounts of public funds he was disqualified.  Another very interesting rule seems to have been that near relative of members were disqualified from office. How excellent if this could be enforced now in all our councils and assemblies and municipalities .” (Jawahar lal Nehru)

 (Glimpses of world history) मे नेहरु जी ने प्राचीन दक्षिण-भारत की पंचायती व्यवस्था की तारीफ करते हुए लिखा था कि ——– “. दक्षिण भारत के कुछ पुराने शिलालेख हमें बताते हैं कि कैसे पंचायतों के सदस्य चुने जाते थे, उनकी योग्यता और अयोग्यता क्या थी, यदि कोई भी सदस्य सार्वजनिक निधियों के खातों को प्रस्तुत नहीं कर पाता था तो वह अयोग्य  घोषित हो जाता था. एक और बहुत ही दिलचस्प नियम यह प्रतीत होता है कि, सदस्यों के निकट संबंधी को कार्यालय के पद से अयोग्य घोषित कर दिया जाता था। यदि हमारी सभी परिषदों और विधानसभाओं और नगरपालिकाओं में इसे लागू किया जा सके तो कितना अच्छा  होगा.”

पर ये “दिव्य  ज्ञान  “( Divine knowledge) परिवार पर लागु  नहीं होता, ये दूसरो के लिए था. राहुल  गाँधी ने अपने परिवार की इस परंपरा को आगे बढ़ाते  हुए अमेरिका की Berkeley-University मे 2017  मे बताया  परिवारवाद भारत की पहचान है?(क्योंकि परिवार का इतिहास ही  भारत का इतिहास है?) भारत ऐसे ही चलता है? (क्योंकि  परिवार  लिए भारत को ऐसे  ही चलना चाहिए।?) 1947  के बाद इस कारण  से और परिवार  की जरूरत  के अनुसार  महात्मा गाँधी ,सुभाष चंद्र बोस ,विवेकानंद ,अरविन्द  घोष, सरदार पटेल ,लाल बहादुर शास्त्री   कभी महान कभी  अछूत (untouchable) कभी आतंकवादी(Terrorist) कभी अल्पज्ञानी (Little knowledge)_होते रहे. ” फ़िराक गोरखपुरी” (रघुपति सहाय फ़िराक) ने एक बार नेहरू जी  और प्रसिद्ध इतिहासकार” डॉक्टर ईश्वरी प्रसाद” के बीच इतिहास की किसी तारीख (DATE)  को ले कर हुई बहस को मज़ाक या,थोड़ा व्यंग  करते हुए कहा की ” बैठ जाओ  मास्टर, तुम इतिहास पढ़ाते हो नेहरू इतिहास  बनाता है”. ये बात भारत के भविष्य में किस हद तक सच होने वाली थी किसको पता था.

                                                     “जो जीतता है वही इतिहास लिखता है”

                            “सत्ता के खेल में विजयी  परिवार देश का एक नया इतिहास लिख रहा था”

   “Who controls the past controls the future who controls the present controls the past”( George Orwell.)

जो अतीत को नियंत्रित करता है वही भविष्य नियंत्रित करता है,जो वर्तमान को नियंत्रित करता है अतीत को नियंत्रित करता है.”

दरबारे आम से दरबारे खास में पहुंचने के लालायित पत्रकारों, नौकरशाहों, लेखकों , कलाकारों, दरबारियों  ने जनता के लिए ,और परिवार के फायदे के लिए एक” नया सिद्धांत”(NEW-RULE) बनाया और डाहल का देसी संस्करण (रुसी शब्दकोष (dictionary) जिसमें कम्युनिस्टों के जरुरत के हिसाब से ख़ास शब्द  भरे जाते थे,  और  राजनैतिक  सुधार के नाम पर  हर 420 हथकंडे अपनाये जाते थे). परिवार के द्वारा भी इन लेखकों ,पत्रकारों, नौकरशाहों, कलाकारों,दरबारियों का विशेष ख्याल रखा गया . वर्षों तक ये नाटक चलता रहा. दलाली का खेल केवल भारत तक ही  सीमित  नहीं था.YURI BEZMENOV (रुसी जासूस, K.G.B एजेंट ) जो भारत मे R.I.A NOVOSTI  ( Russia’s international news agency) में पत्रकार के रूप मे काम करते  थे, पर जिनका असल  काम भारत मे मार्क्सवादी-वामपंथी पत्रकारों ,लेखकों ,कलाकारों ,अमीर फिल्म निर्माताओं,विश्विविद्यालय के शिक्षकों बुद्धिजीवियों (अगर बुद्धिजीवी  का मतलब दलाल या  मार्क्सवादी-वामपंथी होना  होता है) को “थोड़े से पैसे और मुफ्त रूस  यात्रा  का लालच दे  कर”  अपने  मतलब के लिए भर्ती करना था .सरल शब्दों मे कहें तो दलाल खोजना था .Yuri Bezmenov के  बहुत से साक्षात्कार  YOU TUBE  पर   उपलब्ध  हैं, जिसमें उन्होने भारत में  रहते हुए  अपने   और K.G.B  की कार्य  प्रणाली(modus-operandi)  तथा कुछ दलालों की मिली-भगत  को विस्तार से बताया है.”

 “धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का”

अपने देश को बेच  रहे लोगों  की K.G.B  मे भी कोई इज़्ज़त नहीं थी  Yuri Bezmenov ने इनके लिए “ उपयोगी बेवकूफ़”( Useful idiots) और “राजनीतिक वेश्या”( Political prostitute)  जैसे शब्द का प्रयोग करते हुए मज़ाक उड़ाया है .आगे, सोवियत संघ के टूटने और मार्क्सवादी विचारधारा  का जुलूस निकल जाने  से सच  को छिपाना कठिन  होता जा रहा था. सोवियत संघ(रूस) में मार्क्सवादियों का सफाया हो चुका था और उनका काला-इतिहास  सबके सामने था. जब उनका ये हाल था तो जिनको रोटी फेंकी जाती थी उनका क्या होता. (बकरे की माँ कब तक खैर मनाती) इसी  दौरान “वासिलि मित्रोखिन”

GRATITUDE :– THE KGB AND THE WORLD THE MITROKHIN ARCHIVE ||

(vasili mitrokhin) के माध्यम से पश्चिमी देशों को  कुछ बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और जानकारी हाथ लगी,जिसमें विश्व भर में फैले(लाल-आतंकी RED-TERROR कम्युनिस्टों और उनके दलाल के सांठ गाँठ की जानकारी थी.वर्षो तक इसकी सच्चाई की जाँच (1992 से1999 तक) की गई और अंत मे इसे बेहद उपयोगी पाया गया.इसे “आँखे खोल देने वाले” बेहतरीन काम के रूप मे देखा गया. बाद में ये दस्तावेज मित्रोखिन आर्काइव (Mitrokhin archive)

के नाम से जाने गए और ये किताब के रूप मे प्रकाशित हुए.इंग्लैंड की संसदीय समिति(Parliamentary committee) ने बताया कि ”जांच के दौरान समिति(committee) को वासिली मित्रोखिन से मिलने का अवसर मिला। समिति का मानना है कि वह एक उल्लेखनीय प्रतिबद्धता और साहस के व्यक्ति है,जिसने अपने दृढ़ संकल्प से जेल या मृत्यु का जोखिम उठाया, और के.जी.बी. की वास्तविक प्रकृति और उनकी गतिविधियों के बारे में बताया, उनका मानना था कि ये लोग (K.G.B) अपने ही देश के हितों के साथ विश्वासघात कर रहे हैं।और वह इसमें सफल रहे हम उनकी इस उपलब्धि के लिए उनकी प्रशंसा करना चाहते हैं।” परंतु भारत मे इसे दोयम दर्जे का बता कर सब इस घटना पर पर्दा डालने मे लग गए, क्योंकि मित्रोखिन ने परिवार की एक सदस्य

image resource: wikipedia (Smt. Indira Gandhi)

भारत की प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी के भी पैसे के लेनदेन और(K.G.B) की भूमिका पर सवाल उठाए थे.“हमाम मे सभी नंगे”. मित्रोखिन के दस्तावेज़ों  के सामने आने से भारत मे परिवार,दरबारी,राजनीतिक-पार्टियों,( कांग्रेस और कम्युनिस्ट)दलाल पत्रकारों, नौकरशाहों,लेखकों,कलाकारों,वामपंथी,कम्युनिस्टों,मीडिया संगठनों के गठजोड़ का पर्दाफाश हुआ,और ये भारत को और भारत का सब कुछ किसी भी देश (U.S.A, U.K, USSR, ) को  बेचने के लिए कितने लालायित थे का पता चला. 1994 में विश्व-प्रसिद्ध पत्रकार और “K.G.B ARCHIVE” पर शोध (research)और थीसिस(Thesis) लिखने वाली “YEVGENIA ALBATS” “येवजेनिया-एल्बेट्स”(इनकी थीसिस एक किताब) “The State With in a state:The k.g.b and its hold on Russia-Past,Present,and Future” के नाम से प्रकाशित हुई मे भी ऐसी ही बातों का जिक्र करते हुए K.G.B की फाइलों का हवाला दिया.a letter signed by viktor chebrikov who replaced andropov as head of the K.G.B  in 1982 noted: the U.S.SR  K.G.B maintains contact with the son of prime minister [Rajiv Gandhi]

image resource: wikipedia (R. Gandhi, Rajeev Gandhi)

“ R.Gandhi expresses deep gratitude for benefits accruing to the prime minister’s family from the commercial dealings of an indian firm he controls in corporations with soviet foreign trade  organizations. R.Gandhi reports confidentially  that a substantial portion  of the funds obtained through this channel are used to support the party of R Gandhi (K.G.B archive,f.5,OP.6, por.no.12,d.i3i,t.i,1,d. 103-104)

  एक पत्र जिस पर विक्टर-चेब्रिकोव  के हस्ताक्षर हैं जो 1982 मे आंद्रोपोव के बाद K.G.B  के मुखिया  हुए : रूस की  K.G.B अपने संबंधों को  प्रधानमंत्री  के पुत्र से (राजीव गाँधी ) से बनाए  हुए  है. R.GANDHI विदेशी व्यापार संगठनों(Foreign trade organizations) के साथ विभागों में नियंत्रण (control) करने वाली एक भारतीय फर्म के वाणिज्यिक सौदे (Commercial deal) से प्रधानमंत्री के परिवार को होने वाले लाभों के लिए गहरा आभार व्यक्त करते हैं। R.GANDHI गोपनीय रूप से रिपोर्ट करते हैं कि इस चैनल के माध्यम से प्राप्त धन का एक बड़ा हिस्सा R.GANDHI की पार्टी का समर्थन करने के लिए उपयोग किया जाता है. (K.G.B archive, f.5,OP.6, por.no.12,d.i3i,t.i,1,d. 103-104)

 Syed Ghulam Nabi Fai(सैयद गुलाम नबी फई) एक भारतीय मुसलमान (अमरीकी-नागरिक) को अमेरिका मे 2011 मे F.B.I के द्वारा गिरफ्तार किया गया, अदालत ने उसे दोषी मानते हुए सजा सुनाई.

अपराध : अमेरिका मे गैरकानूनी रूप से पाकिस्तान(I.S.I) से पैसे लेना,और उसका प्रयोग अमेरिका मे कश्मीर पर lobbying,करने मे करना था. Fai की गिरफ़्तारी से उसके भारत से भी संबंधों का खुलासा हुआ. पाकिस्तानी सरकार से मिले पैसे से उसने आज़ाद-कश्मीर,और (पाकिस्तान के पक्ष), भारत मे भारत के खिलाफ आंदोलन कर रहे लोगों की फौज तैयार कर ली थी. इस बार भी पाकिस्तान के ”( Useful idiots) लोगों मे वामपंथी-मार्क्सवादियों,दलाल-पत्रकारों,रिटायर्ड नौकरशाहों,सामाजिक कार्यकर्ताओं की भरमार थी. कुछ प्रमुख नाम:  Dileep-Padgaonkar(दिलीप-पड़गांवकर)THE TIMES OF INDIA का ये पत्रकार?Useful idiot मनमोहन सरकार के समय भारत सरकार के द्वारा कश्मीर पर वार्ताकार नियुक्त किया गया था.(ये कुत्ते से हड्डी की रखवाली करने जैसा ही काम था).

 PRAFUL-BIDWAI (प्रफुल्ल बिदवई): मार्क्सवादी-वामपंथी,पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता पाकिस्तान के  I.S.Iऔर इस्लामिक आतंकवाद समर्थित अख़बारों में भारत विरोधी बाते लिखने के लिए जाना जाता था.

RajinderSachar(राजिंदर सच्चर): पूर्व न्यायाधीश और भारत में मुसलमानों की ख़राब स्थिति के एक्सपर्ट कमेंट्रेटर  

 Kuldeep Nayar(कुलदीप नैयर):– वामपंथी-पत्रकार,पाकिस्तानी-प्रेमी और सामाजिक-कार्यकर्ता  

Harish Khare (हरीश-खरे):— “THE HINDU” “मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार”

Rita Manchanda,Ved Bhasin(रीता मनचंदा,वेद भसीन ):KashmirTimes

Harinder-Baweja,(हरिंदर-बवेजा):India today:

Gautam-Navlakha:(गौतम_नवलखा) वामपंथी-पत्रकार  इसे 2018 मे महाराष्ट्र पुलिस ने प्रधानमंत्री,नरेंद्र-मोदी की हत्या के षड़यंत्र(Conspiracy)मे गिरफ्तार भी किया था

मीरवाइज-उमर-फारूक,यासीन-मलिक: अलगाववादी नेता

Kamal.A.Mitra.Chenoy(कमल मित्र चेनॉय) वामपंथी,C.P.I ,आम आदमी पार्टी

स्वामी अग्निवेश, Magsaysay Award:( संदीप-पांडेय), AnganaChatterjee

Award-return-gang:जिस तरह से आतंकवादी संगठन अपने को छुपाने के लिए संगठन का नाम बदलते रहते हैं,पर काम और उससे जुड़े नाम नहीं बदलते उसी तरह से अवार्ड वापसी गिरोह मे Useful idiots की भरमार है.इस गिरोह के सदस्य एक जादुई कला(Magical-art) मे माहिर हैं ये अवार्ड और उसके साथ मिलने वाला पैसा तो हाँथ से लेते हैं पर वापस मुँह से करते हैं. वो भी केवल TV पर बहस के दौरान, आज तक किसी एक ने भी दिखावे के लिए ही सही अवार्ड और पैसा वापस करने का कलेजा नहीं दिखाया.वैसे भी “Love(पैसे) के लिए साला कुछ भी करेगा” से पैसा वापस करने की उम्मीद करना हथेली पर सरसो उगाने जैसा ही है.

परिवार का हर समय Award return gang और “टुकड़े-टुकड़े आंदोलन”का समर्थन करना किसी बहुत पुराने रिश्ते को निभाने जैसा ही है. ये रिश्ता क्या कहलाता है? का जवाब शायद नाना पाटेकर के तू मेरी खुजा मै तेरी से ही समझा जा सकता है. परिवार, दरबारी, के ये रिश्ते मे सबसे बड़ी बाधा बना मोबाइल. free-information की बाढ़ ने सूचना के ठेकेदारों, मीडिया संगठनो, की बखिया-उधेड़ कर रख दी. free-information के अपने फायदे और नुक्सान हैं,पर इसने सूचना के ठेकेदारों को कोई नया धंधा या नया मालिक खोजने के लिए मज़बूर कर दिया है. 77%अमेरिकी MAINSTREAM-MEDIA पर भरोसा नहीं करते, ऐसे मे भारत मे मीडिया का काला इतिहास देखते हुए कितने इस पर भरोसा करते हैं और ये कितना भरोसा लायक है आप खुद तय कर सकते हैं.       

Please share :